RANCHI - अगर आप रांची स्थित प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज राजेन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस(रिम्स) में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए इच्छुक हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल रिम्स प्रबंधन एमबीबीएस की सीटों को बढ़ाने पर विचार कर रही है।
रिम्स प्रबंधन का कहना है कि कॉलेज में 250 सीटों पर पढाई की समुचित व्यवस्था है। 250 सीटों के लिए जितनी आधारभूत संरचना, मैनपावर और सुविधा की आवश्यकता होनी चाहिए, उसे पूरा कर लिया गया है और नेशनल मेडिकल कमिशन को इस पर विचार करने के लिए प्रस्ताव भी भेजा गया है।
अभी 180 सीटें, पांच साल से सीटों को बढ़ाने की बन रही योजना
बता दें कि रिम्स में अभी तक एमबीबीएस की कुल 180 सीटों पर पढ़ाई होती है।सीटों में बढ़ोतरी को लेकर रिम्स प्रबंधन पिछले पांच वर्षों से प्रयास कर रही है और नेशनल मेडिकल कमिशन को इसके लिए कई बार प्रस्ताव भी भेजे गए हैं। लेकिन आवश्यक मानकों के अभाव में नेशनल मेडिकल कमिशन ने अभी तक इसके लिए अनुमति नहीं दी है।
नेशनल मेडिकल कमीशन की टीम कर सकती है निरीक्षण
रिम्स प्रबंधन का कहना है कि इसबार सभी मानकों को पूरा करके ही इस प्रस्ताव को भेजा जा रहा है। ऐसे में नेशनल मेडिकल कमिशन की टीम कभी भी रिम्स का दौरा कर सकती है और रिम्स के द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर निरीक्षण कर सकती है।
ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि इस बार रिम्स में सीटों की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को इस बार नेशनल मेडिकल कमिशन से मंजूरी मिल जाए। हालांकि सूत्रों की मानें तो मैनपावर में डॉक्टरों और नर्सों की कमी अभी भी है जिसे जल्द ही विज्ञापन निकाल कर पूरा कर लिया जाएगा।
REPORT - ABHISHEK SUMAN