Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उद्योगपति गौतम अडाणी के मुलाकात पर राजनीति शुरु, पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर कर रहे हैं तंज

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उद्योगपति गौतम अडाणी के मुलाकात पर राजनीति का दौर शुरु हो चुका है। कांग्रेस और भाजपा के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है।...पढ़िए आगे

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उद्योगप
हेमंत सोरेन और उद्योगपति गौतम अडाणी के मुलाकात पर राजनीति शुरु- फोटो : SOCIAL MEDIA

Ranchi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उद्योगपति गौतम अडाणी के मुलाकात पर राजनीति शुरु हो चुकी है। राहुल गांधी लगातार अडाणी को लेकर भाजपा सरकार पर हमलावर रहते हैं। उन्होंने हमेशा मोदी सरकार पर यह आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री मोदी अंबानी और अडाणी जैसै उद्योगपतियों से राजनीतिक लाभ लेने के लिए उन्हें विशेष छूट प्रदान करते हैं।

अडाणी से मुलाकात का हो रहा है विरोध

ऐसे में जब झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उद्योगपति गौतम अडाणी की बंद कमरे में घंटो मुलाकात हुई तो बाद प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने सरकार के रवैये पर सवाल खड़े किए हैं। भाजपा के नेताओं का कहना है कि एक ओर जहां राहुल गांधी गौतम अडाणी पर गलत आरोप लगाते है और प्रधानमंत्री के साथ उनके रिश्ते को हमेशा बदनाम करते हैं। वहीं दूसरी ओर उसी गौतम अडाणी के साथ कांग्रेस समर्थित सरकार के मुख्यमंत्री बंद कमरे में घंटो मुलाकात करते हैं। यह पार्टी की दोहरी नीति को दर्शाता है।

NIHER

कांग्रेस विधायक ने उठाया था अडाणी का मुद्दा

पिछले विधानसभा सत्र में ही कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के द्वारा अडाणी पावर को जमीन देने का विरोध किया गया था और उनके इसी विरोध के कारण इस जमीन के सौदे की जांच के आदेश दिए गए थे। अब झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उद्योगपति गौतम अडाणी के मुलाकात पर भाजपा का कहना है कि महागठबंधन की सरकार जनता को बरगलाने का काम कर रही है।

Nsmch

कांग्रेस अडाणी के काम के खिलाफ नहीं है

वहीं भाजपा के इस आरोप पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के.राजू ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। कांग्रेस आज भी अपने स्टैड पर कायम है और राजनीतिक लाभ लेने के उद्देश्य से अगर कोई दल सरकारी संपत्तियों को गलत तरीके से चंद उद्योगपतियों को सौपेगा तो कांग्रेस इसका विरोध करती रहेगी। हम अडाणी के काम के खिलाफ नहीं हैं बल्कि कांग्रेस गलत तरीके से लाभ लेने के खिलाफ है।