RANCHI: रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट प्रबंधन ने पार्किंग को लेकर नया अपडेट जारी किया है। इस नए अपडेट में पार्किंग शुल्क के अलावा और भी बदलाव किए गए हैं। अक्सर विवादों में रहने वाली एयरपोर्ट की पार्किंग व्यवस्था में प्रबंधन से सुधार की उम्मीद की जा रही थी। इसके उलट पार्किंग के समय को और कम कर दिया गया है। साथ ही फ्री लेन को लेकर कोई जगह नहीं दी गई है। इसके अलावा जाम से उबरने के लिए भी कोई व्य्वस्था नहीं की गई है।
कम की गई पार्किंग टाईम
वहीँ बिरसा मुंडा एयरपोर्ट प्रबंधन ने पार्किंग व्यवस्था में बदलाव करते हुए नई रेट जारी की है। नए पार्किंग नियमों के अनुसार प्रवेश से लेकर निकास तक का समय अब अधिकतम नौ मिनट होगा जो वर्तमान में दस मिनट का था। यदि किसी वाहन को इस सीमा से अधिक रुकने की आवश्यकता पड़ने पर उसे 500 रुपये का जुर्माना और अतिरिक्त समय शुल्क का भी भुगतान करना पड़ेगा।
अनियंत्रित पार्किंग पर होगी पाबंदी
नए नियम के तहत हवाई अड्डे के टर्मिनल बिल्डिंग के आस-पास पार्किंग पर पूरी तरह से पाबंदी होगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि टर्मिनल के पास कोई वाहन अव्यवस्थित न खड़ा हो, जिससे यात्री सुविधाजनक तरीके से टर्मिनल तक पहुंच सकें।
वसूला जाएगा अतिरिक्त शुल्क
इसके अलावा विभिन्न प्रकार के वाहनों के लिए शुल्क भी निर्धारित किया गया है। निजी कारों के लिए 30 मिनट तक 30 रुपये और 30 से 120 मिनट तक 40 रुपये का शुल्क देना होगा। वाणिज्यिक वाहनों के लिए पार्किंग शुल्क अलग होगा। कोच, बस और ट्रक के लिए यह शुल्क 170 रुपये होगा वहीं टेंपो, एसयूवी और मिनी बस के लिए यह शुल्क 60 रुपये होगा।
प्रीमियम कारों के लिए अलग शुल्क
इसके अतिरिक्त प्रीमियम कार पार्किंग के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। इसके लिए 30 मिनट तक के लिए 75 रुपये शुल्क होगा जबकि दो घंटे के बाद अतिरिक्त शुल्क वसूला जाएगा। इसके अलावा 24 घंटे तक पार्किंग शुल्क 240 रुपये रहेगा और 24 घंटे बाद अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा।