रांची में दिनदहाड़े BJP नेता अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या से मचा कोहराम, जाँच में जुटी पुलिस

Anil Tiger Murder: रांची में पूर्व जिला परिषद सदस्य की दिनदहाड़े अनिल टाइगर को कांके चौक में गोली मारी गयी है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस भी घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची और जाँच में जुट गई है।

रांची में  दिनदहाड़े BJP नेता अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या

N4N डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची में पूरी तरह बेलगाम अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. इसी क्रम में दुह:साहसी अपराधियों उस वक्त राजधानी को दहला दिया है जब एक तरफ झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही चल रही है. इसी दौरान राजधानी  रांची के कांके चौक के पास दिनदहाड़े झारखंड बीजेपी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य और जिला परिषद के पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल महतो उर्फ अनिल टाइगर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई.

घटन के वक्त अनिल महतो कांके चौक के पास चाय की दुकान पर खड़े थे जब अज्ञात अपराधियों पहले तो उन पर फायरिंग की फिर कनपटी पर गोली मार दी. आनन फानन में उन्हें रांची के रिम्स में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर कांके थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गईं हैं. हालांकि, अभी तक अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है. 

गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद स्थानीय लोगों ने कांके चौक को जाम कर दिया. लोगों में गुस्सा साफ देखने को मिला है. कांके चौक पर इतनी भीड़ होने के बाद भी अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. किस कारण से उनकी हत्या की गई, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.  





 

Editor's Picks