RANCHI : प्रतिबंधित आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन अपने संगठन के विस्तार के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही है और अपने साथ नए – नए लोगों को जोड़ रही है।
कई जिलों को किया गया अलर्ट
केंद्रीय खुफिया एजेंसी को इस बात की जानकारी मिलने के बाद झारखंड पुलिस मुख्यालय के स्पेशल ब्रांच ने एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है और रांची, जमशेदपुर और धनबाद एसएसपी के अलावा 21 जिलों के एसपी और एसटीएफ को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
सोशल मीडिया पर भी है नजर
इस बीच इन संदिग्धों के सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है और इनकी गतिविधियों को लगातार नोटिस किया जा रहा है। पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि ऐसे मामलों में जांच करके उचित कार्यवाई की जाए।
निकाला जा रहा है फ्रैंडलिस्ट का ब्यौरा
सेंट्रल एजेंसी के द्वारा जारी रिपोर्ट में यह कहा गया है कि एक फेसबुक यूजर फैजान खान ने अपने फेसबुक प्रोफाइल में प्रतिबंधित आतंकी संगठन का लोगो इस्तेमाल किया है। जब फैजान के फ्रेंडलिस्ट का ब्यौरा निकाला गया तो उसके सारे मित्रों का संबंध भारत के विभिन्न राज्यों से है जबकि एक मित्र का प्रोफाइल लॉक होने की वजह से उसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
गौरतलब है कि वर्ष 2024 में एनआइए ने आइएसआइएस के संदिग्ध आतंकी फैजान अंसारी को लोहरदगा से गिरफ्तार किया था। एनआइए की जांच के बाद इस बात की पुष्टि हुई थी कि फैजान देश के भीतर और बाहर आइएसआईएस के संपर्क में था और वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके अपने विचारों को प्रचारित कर रहा था।
जिहाद की साजिश
वहीं दूसरी ओर एटीएस की जांच में इस बात की भी पुष्टि हो चुकी है कि आइएसआइएस का एक संदिग्ध आतंकी आरजि हसनैन भी सोशल मीडिया के जरिए ऑडियो और वीडियो भेजकर जेहाद फैलाता था। स्पेशल ब्रांच ने इसी घटनाओँ को ध्यान में रखते हुए जिलों को अलर्ट जारी कर दिया है और जांच के आदेश दे दिए हैं ताकि आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दे पाए।
अभिषेक- सुमन की रिपोर्ट