Jharkhand News: महिला दिवस के अवसर पर झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, पतरातू लेक समेत कई पर्यटन स्थलों में होगी फ्री इंट्री

Jharkhand News: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर झारखंड पर्यटन विभाग ने राज्य की महिलाओं को खास तोहफा दिया है। आज सभी पर्यटन स्थल, जलप्रपात,पतरातू लेक रिसोर्ट में महिलाओं का प्रवेश निःशुल्क कर दिया है।...पढ़िए आगे

Jharkhand News: महिला दिवस के अवसर पर झारखंड सरकार का बड़ा फ
कई पर्यटन स्थलों में होगी फ्री इंट्री- फोटो : SOCIAL MEDIA

Ranchi: झारखंड की सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राज्य की आधी आबादी के लिए बडा ऐलान करते हुए पतरातू लेक समेत सभी पर्यटन स्थलों पर एंट्री फ्री कर दी गयी है। 

महिलाओं के सम्मान में विशेष पहल की घोषणा

झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के अनुसार इस वर्ष आठ मार्च को राज्य के सभी पर्यटन स्थलों,पार्कों,झरनों सहित पतरातू लेक  रिसार्ट में महिलाओं का प्रवेश पूरी तरह फ्री कर दिया गया है। महिलाओं के सम्मान में इस विशेष पहल की घोषणा की गई है।

महिलाओं के लिए एक अनूठा अवसर 

झारखंड पर्यटन विभाग की ओर से यह कदम महिलाओं को राज्य की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक धरोहर का आनंद लेने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। यह पहल महिलाओं को प्रोत्साहित करती है कि वे अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय निकालकर राज्य के मनोरम पर्यटन स्थलों का भ्रमण करें और प्रकृति की गोद में शांति और ताजगी का अनुभव करें।

Nsmch

महिलाओं को दिया तोहफा 

झाखंड पर्यटन विभाग राज्य के सभी पर्यटन स्थलों पर महिलाओं का स्वागत करता है और एक सुखद और यादगार अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। महिला दिवस पर झारखंड पर्यटन विभाग ने महिलाओं को तोहफा दिया है। आज सभी पर्यटन स्थल, जलप्रपात,पतरातू लेक में महिलाओँ का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट