Jharkhand News: झारखंड के इस जिले में ब्रेन मलेरिया का कहर, अबतक छः बच्चों की मौत समेत 84 मरीजों की हुई पहचान
Jharkhand News: झारखंड के साहिबगंज जिले में ब्रेन मलेरिया से छः बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं अबतक पूरे जिले में 84 ऐसे मरीजों की पहचान की जा चुकी है, जो इस बीमारी से ग्रसित हैं।...पढ़िए आगे

Sahibganj News: झारखंड के साहिबगंज जिले में ब्रेन मलेरिया के 84 मरीजों की पहचान की जा चुकी है। इस बीमारी की शुरुआत मंडरो प्रखंड के नगरभीट्ठा गांव से हुई, जहां इस बीमारी के कारण छः बच्चों की मौत हो जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही सामने आई
जांच के बाद यह पता चला कि स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही की वजह से इन बच्चों की जान गई है। जिस इलाके में इस संक्रमण की शुरुआत हुई, उस इलाके में स्वास्थ्य कर्मियों का रवैया लापरवाही भरा था। कई महीने से इस इलाके में स्वास्थ्य कर्मियों का आना-जाना तक बंद था। सवास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस मामले में जिम्मेदार कर्मियों पर कार्यवाई की गई है।
जांच के लिए उच्चस्तरीय टीम का गठन
स्वास्थ्य विभाग ने कड़ी कार्यवाई करते हुए सीएचओ खुश्बू रानी समेत कई अन्य कर्मियों का वेतन रोकने का फैसला किया है और उन सभी कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस बीच इस बीमारी के कारण हो रही मौत की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की एक उच्चस्तरीय टीम रांची से साहिबगंज के लिए रवाना हो गई है। इस टीम का नेतृत्व वेक्टर जनित रोग के राज्य जनित नोडल पदाधिकारी डॉं वीरेन्द्र कुमार कर रहे हैं।
मच्छरों का लिया जा रहा है सैंपल
स्वास्थ्य विभाग की इस टीम के साथ मलेरिया निरीक्षक अनिल कुमार और मच्छर पकड़ने वाली तीन सदस्यीय टीम को भी रवाना किया गया है, जो इस इलाके में जाकर मच्छरों का सैंपल लेगा और बीमारी के कारणों की जांच करेगा।टीम इस बात की जांच करेगी कि मच्छर भगाने के लिए आवश्यक दवा छिडकाव के बाद इसका कितना असर हुआ और आगे की रणनीति क्या होनी चाहिए ताकि इस बीमारो को फैलने से रोका जा सके।
अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट