पुलिसकर्मियों ने DSP के साले को पीट-पीटकर मार डाला,हत्या का केस दर्ज,दो पुलिसकर्मी निलंबित
25 साल के एक युवक की पुलिस की पिटाई के बाद मौत का मामला सामने आया है. युवक की पहचान डीएसपी के साले उदित के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि उदित को दो कांस्टेबलों ने पीटा, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ी हुई मौत

N4N डेस्क:पुलिसकर्मियों की बेरहमी से पिटाई के बाद 25 वर्षीय एक युवक की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक की पहचान उदित के रूप में हुई है, जो बालाघाट डीएसपी का साला बताया जा रहा है।
क्या है मामला?
यह घटना शुक्रवार देर रात पिपलानी थाना क्षेत्र में हुई। परिजनों का आरोप है कि एक पार्टी के दौरान दो पुलिस कांस्टेबल, संतोष बामनिया और सौरभ आर्य, ने उदित के साथ बर्बरतापूर्ण मारपीट की। पिटाई से उदित की हालत गंभीर रूप से बिगड़ गई और जब दोस्त उसे एम्स भोपाल ले गए, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें पुलिसकर्मी उदित की पिटाई करते हुए दिख रहे हैं। बताया गया है कि उदित कॉलेज के कुछ काम से तीन दिन पहले ही बेंगलुरु से भोपाल आया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा
शुरुआत में पुलिस ने दावा किया था कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है। हालांकि, एम्स भोपाल में हुए पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट ने पुलिस के दावे को खारिज कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, उदित की मौत शरीर पर आई गंभीर चोटों की वजह से हुई है। रिपोर्ट में खास तौर पर उसके पैंक्रियाज (अग्नाशय) में गहरी चोटें पाई गईं और शरीर पर भी कई गंभीर चोटों के निशान थे।
दो कांस्टेबल निलंबित, हत्या का केस दर्ज
मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी कांस्टेबल संतोष बामनिया और सौरभ आर्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या (Murder) का केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।