बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सोने की कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड, पतियों के लिए करवा चौथ का तोहफा खरीदना हुआ महंगा

त्योहारी सीजन में सोने की मांग बढ़ने के कारण इसकी कीमतों में आसमान छू रहा है। इससे पतियों के लिए करवा चौथ का तोहफा खरीदना मुश्किल हो गया है। जानिए आज बाजार में क्या है सोने का दाम...

सोने की कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड, पतियों के लिए करवा चौथ का तोहफा खरीदना हुआ महंगा

रविवार यानी 20 अक्टूबर 2024 को देशभर में करवा चौथ धूमधाम से मनाया जाएगा। इस खास मौके पर पति अपनी पत्नियों के लिए सोने के गहने खरीदने की प्लानिंग कर रहे होंगे, लेकिन सर्राफा बाजार में सोने की बढ़ती कीमतों ने इस प्लान पर पानी फेर दिया है। करवा चौथ से ठीक पहले सोने की कीमतों में तेज उछाल आया है, जिसके चलते अब सोने के गहने खरीदना काफी महंगा हो गया है। जिसके चलते बड़े सोने के तोहफे का इंतजार कर रही पत्नियों की ख्वाहिश पर पानी फिर सकता है।


दिल्ली में सोने ने छुआ नया रिकॉर्ड

ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन (AIBA) के अनुसार, जौहरियों और स्टॉकिस्टों की लगातार खरीदारी के चलते 17 अक्टूबर 2024 को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 450 रुपये की बढ़त के साथ 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले बुधवार को 99.9% प्योरिटी वाला सोना 78,900 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह, सोने की कीमतें लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ ऊंचाई पर रही। वहीं, चांदी की कीमत स्थिर रही और यह 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर टिकी रही।


त्योहारी मांग ने बढ़ाई कीमतें

विशेषज्ञों के मुताबिक, करवा चौथ और दीवाली जैसे त्योहारों के कारण जौहरियों की मांग में वृद्धि हुई है, जिसके चलते सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं। इसके अलावा, वैश्विक बाजार में भी कीमती धातुओं की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ विश्लेषक मानव मोदी का कहना है कि अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट और केंद्रीय बैंकों से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के चलते सोने की कीमतों में उछाल आया है। इसके साथ ही, मौजूदा भू-राजनीतिक तनावों ने भी सोने को सुरक्षित निवेश का विकल्प बना दिया है।


वायदा बाजार में भी सोने की बढ़त

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा ताजा खरीदारी के चलते मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में दिसंबर डिलीवरी के सोने के अनुबंध की कीमत 183 रुपये बढ़कर 76,847 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसी तरह, चांदी की कीमतें भी वायदा बाजार में 349 रुपये की तेजी के साथ 91,834 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गईं

Editor's Picks