कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) पीजी 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। रजिस्ट्रेशन 3 जनवरी से शुरू हो चुका है, और आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 1 फरवरी 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार nta.ac.in और exams.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 3 से 5 फरवरी 2025 तक उपलब्ध होगी। परीक्षा का आयोजन 13 से 31 मार्च 2025 के बीच 157 विषयों के लिए, भारत के 312 और विदेश के 27 शहरों में किया जाएगा।
परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। सही उत्तर पर 4 अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर पर 1 अंक कटेगा। परीक्षा और आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।