अगर आपका सपना एयरपोर्ट पर नौकरी करने का है, तो एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है। AAI ने 197 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तिथि 25 दिसंबर 2024 है। इन पदों पर आवेदन के लिए योग्यता, चयन प्रक्रिया और आवेदन की सभी जानकारी यहां पढ़ें।
क्या है योग्यता?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना जरूरी है। टेक्निकल पदों के लिए ITI या B.Tech जैसी योग्यता अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
कितना मिलेगा स्टाइपेंड?
चुने गए उम्मीदवारों को स्टाइपेंड भी तय है। जिसके अनुसार ITI अप्रेंटिस के पद पर चयनित उम्मीदवार को 9,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे। इसी तरह डिप्लोमा अप्रेंटिस को ₹12,000 प्रति माह और ग्रेजुएट अप्रेंटिस को ₹15,000 प्रति माह मिलेंगे।
कैसे होगा चयन?
चयन प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होगी। सभी चरणों को सफलतापूर्वक पास करने वालों का ही चयन होगा।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार AAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अगर आप इस शानदार मौके का लाभ उठाना चाहते हैं, तो बिना देर किए 25 दिसंबर से पहले आवेदन करें और अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं