JEE Main 2025 परीक्षा के पहले सत्र की शुरुआत 22 जनवरी 2025 से होने जा रही है, जिसके लिए छात्र एग्जाम सिटी स्लिप का इंतजार कर रहे हैं। यह स्लिप उन्हें अपनी परीक्षा शहर की जानकारी देने के लिए जारी की जाएगी, ताकि वे पूर्व यात्रा की तैयारी शुरू कर सकें। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से यह एग्जाम सिटी स्लिप आमतौर पर परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले जारी की जाती है। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि एग्जाम सिटी स्लिप 10 जनवरी 2025 को जारी हो सकती है।
डाउनलोड कैसे करें?
JEE Main 2025 एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप को ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकेगा। इसके लिए उम्मीदवार को jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा और वहां दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, और सुरक्षा कोड भरकर लॉगिन करना होगा।
संपूर्ण परीक्षा कार्यक्रम
सत्र 1 की परीक्षा 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगी और दो शिफ्टों में होगी। पेपर 1 और पेपर 2A का आयोजन पहले शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करें।