N4N DESK - इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की तारीखों के ऐलान के बाद सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस बार के आईपीएल में कई टीमों के कप्तान बदले हुए दिखेंगे। जिसमें एक टीम लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स भी शामिल है। जिसने अपनी टीम के नए कप्तान की घोषणा कर दी है। आईपीएल में एलएसजी के नए कप्तान ऋषभ पंत होंगे। इसकी पुष्टि खुद टीम के चेयरमैन संजीव गोयनका ने की है ।
पंत को बताया सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के प्रमुख संजीव गोयनका सेपूछा गया कि ऋषभ पंत ही क्यों तो गोयनका ने कहा- मुझे लगता है कि समय साबित करेगा। वह न केवल आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, बल्कि आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों मेंभीहैं।लोग आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों की सूची में धोनी और रोहित को रखते हैं। मेरे शब्दों को नोट कीजिए, 10-12 साल बाद धोनी, रोहित के साथ इस लिस्ट मेंऋषभ पंत भी होंगे.
पंत ने जताई खुशी
ऋषभ पंत ने लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान बनने के बाद कहा, 'उन्होंने मेरे बारे में जो कुछ कहा, उससे मैं अभिभूत हूं. ऋषभ पंत का मानना है कि लखनऊ टीम के लिए सेलेक्ट होने के बाद से गोयनका के साथ उनकी जितनी भी बातचीत हुई है, उससे उन्हें लगा कि फ्रेंचाइजी में उनका खुले दिल से स्वागत किया गया
27 करोड़ में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने खरीदा
बता दें कि ऋषभपंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल 2025 के ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। पंत ने पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तानी की थी। उन्हें दिल्ली की टीम ने रिटेन नहीं किया था. ऐसे में पंत 2016 के बाद पहली बार ऑक्शन में उतरे।