नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभ्यर्थी 6 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 9 फरवरी 2025 को कंप्यूटर आधारित और पेपर आधारित फॉर्मेट में आयोजित होगी।
इस साल परीक्षा के केंद्र रांची और धनबाद में बनाए गए हैं। परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थी देशभर के 16 निफ्ट संस्थानों में यूजी, पीजी और पीएचडी प्रोग्राम के लिए नामांकन ले सकेंगे। कुल 5330 सीटें उपलब्ध हैं।
आवेदन शुल्क जनरल और ओबीसी के लिए ₹3000 और एससी-एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए ₹1500 निर्धारित है। लेट फाइन ₹5000 के साथ आवेदन 7 से 9 जनवरी 2025 तक किए जा सकते हैं। आवेदन में त्रुटियों को सुधारने के लिए करेक्शन विंडो 10 से 12 जनवरी तक खुली रहेगी।
निफ्ट के प्रमुख कैंपस दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, गांधीनगर, हैदराबाद समेत अन्य शहरों में स्थित हैं। परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को बैचलर ऑफ डिजाइन, बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, मास्टर ऑफ डिजाइन और अन्य प्रोग्राम में प्रवेश मिलेगा।
सबसे प्रभावशाली अंश:
- आवेदन की अंतिम तिथि: 6 जनवरी 2025
- परीक्षा की तिथि: 9 फरवरी 2025
- कुल सीटें: 5330
- कैंपस: देशभर में 16 प्रमुख संस्थान
- कोर्स: यूजी, पीजी और पीएचडी प्रोग्राम