NCHM JEE Exam 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (NCHM JEE) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NCHM/ पर आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 15 फरवरी 2025
आवेदन में सुधार की अवधि: 17 फरवरी से 20 फरवरी 2025
परीक्षा की तिथि: 27 अप्रैल 2025
समय: सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे (एक पाली में)
योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
12वीं कक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की सीनियर सेकेंडरी परीक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
अंग्रेजी विषय अनिवार्य: अंग्रेजी विषय में पास होना अनिवार्य है।
12वीं परीक्षा में शामिल छात्र:
वे उम्मीदवार जो 12वीं कक्षा की परीक्षा 2025 में दे रहे हैं, वे भी अनंतिम आधार पर आवेदन कर सकते हैं।लेकिन उन्हें 30 सितंबर 2025 तक या काउंसलिंग के समय अपनी योग्यता (12वीं पास का प्रमाण) प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। यदि ऐसा करने में असफल रहते हैं, तो उनका प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा।