जोन के लिए वरिष्ठ संवाददाता (Senior Correspondent) और स्ट्रिंगर (Stringer) के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी 2025 तक स्ट्रिंगर पदों के लिए और 29 जनवरी 2025 तक वरिष्ठ संवाददाता पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
स्ट्रिंगर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया
स्ट्रिंगर पदों के लिए आवेदन केवल ऑफलाइन माध्यम से किया जा सकता है। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ 1180 रुपये की रशीद अटैच करके निर्धारित पते पर भेजना होगा। आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है। आवेदन पत्र "सहायक निदेशक (समाचार), प्रादेशिक समाचार एकांश, दूरदर्शन केंद्र, शंकर नगर, रायपुर 492007 (छत्तीसगढ़)" पते पर भेजने होंगे।
वरिष्ठ संवाददाता पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन
वरिष्ठ संवाददाता पदों पर आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार applications.prasarbharati.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए उम्मीदवारों को जर्नलिज्म में पीजी डिग्री/ डिप्लोमा और संबंधित क्षेत्र में 5 साल का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा, हिंदी और अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान और अधिकतम आयु 45 वर्ष से कम होनी चाहिए।
वेतन और चयन प्रक्रिया
- स्ट्रिंगर पद: लोकल कवरेज के लिए 1500 रुपये, 2nd कवरेज के लिए 1000 रुपये, और आउट स्टेशन कवरेज के लिए 1800 रुपये प्रति दिन भुगतान किया जाएगा।
- वरिष्ठ संवाददाता पद: चयनित उम्मीदवारों को 80,000 से 1,25,000 रुपये तक का वेतन मिलेगा, और उनकी नियुक्ति 2 साल के लिए होगी।