बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

JEE Advanced: जेईई एडवांस्ड 2025 की तैयारी कर रहे छात्रों को झटका, आईआईटी कानपुर ने वापस लिया पात्रता संशोधन

नवंबर के पहले सप्ताह में आईआईटी कानपुर ने पात्रता नियम में बदलाव करते हुए छात्रों को जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने के तीन अवसर देने की घोषणा की थी। हालांकि, अब इस निर्णय को पलटते हुए यह संख्या फिर से दो कर दी गई है।

exam
exam- फोटो : exam

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) कानपुर ने जेईई एडवांस्ड 2025 के पात्रता मानदंड में किए गए संशोधन को वापस ले लिया है। अब छात्रों को जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने का केवल दो बार मौका मिलेगा। आईआईटी कानपुर ने यह निर्णय ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड (JAB) की बैठक के बाद लिया है।


दो सप्ताह में ही बदला फैसला

नवंबर के पहले सप्ताह में आईआईटी कानपुर ने पात्रता नियम में बदलाव करते हुए छात्रों को जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने के तीन अवसर देने की घोषणा की थी। हालांकि, अब इस निर्णय को पलटते हुए यह संख्या फिर से दो कर दी गई है। पहले के नियम के अनुसार, छात्र लगातार दो वर्षों में यह परीक्षा दे सकते थे। 5 नवंबर को JAB ने यह फैसला लिया था कि छात्र तीन बार परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। यह घोषणा बड़ी संख्या में छात्रों के लिए राहत भरी थी। लेकिन अब इसे निरस्त कर दिया गया है, जिससे हजारों छात्रों की उम्मीदों को झटका लगा है।


2023 में 12वीं पास करने वाले छात्र अब नहीं दे सकेंगे परीक्षा

18 नवंबर को आईआईटी कानपुर ने एक प्रेस रिलीज जारी कर स्पष्ट किया कि अब 2023 में 12वीं पास करने वाले छात्र जेईई एडवांस्ड 2025 में शामिल नहीं हो सकेंगे। इस बदलाव का मतलब है कि उन छात्रों को अब परीक्षा देने का मौका नहीं मिलेगा, जो तीन अटेम्प्ट के नियम के तहत तैयारी कर रहे थे।


फैसले के पीछे की वजह

सूत्रों के अनुसार, यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि तीन अटेम्प्ट के नियम को स्थायी बनाने की मांग न उठे। हालांकि, इस बदलाव के कारण कई छात्रों की मेहनत पर पानी फिर गया है।


जेईई एडवांस्ड 2025 के पात्रता नियम देखें

यदि आप जेईई एडवांस्ड 2025 की तैयारी कर रहे हैं, तो पात्रता मानदंड की पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। परीक्षा से संबंधित प्रेस रिलीज़ और अन्य अपडेट यहां देख सकते हैं। आईआईटी की इस नई घोषणा ने बड़ी संख्या में छात्रों को निराश किया है। वे इसे अनुचित मानते हैं, क्योंकि पहले किए गए वादे के अनुसार उन्होंने तीन अटेम्प्ट के हिसाब से तैयारी शुरू की थी

Editor's Picks