कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 की संशोधित तिथियों का एलान कर दिया है। यह परीक्षा अब 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी 2025 को आयोजित होगी।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 39,481 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिसमें बीएसएफ के 15,654, सीआईएसएफ के 7,145, और सीआरपीएफ के 11,541 पद शामिल हैं। इसके अलावा, एसएसबी, एसएसएफ और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में भी विभिन्न पद भरे जाएंगे।
पंजीकरण प्रक्रिया 5 सितंबर से 14 अक्टूबर 2024 तक चली थी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा, पीईटी, पीएसटी, मेडिकल राउंड और दस्तावेज़ सत्यापन जैसे चरणों से गुजरना होगा।
परीक्षा से संबंधित नोटिफिकेशन और अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।