एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार भर्ती 2024 की टियर-1 परीक्षा के नतीजे जल्द घोषित होने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर रिजल्ट जारी कर सकता है। नतीजे पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध होंगे, जिसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज होंगे।
एग्जाम डिटेल्स
MTS और हवलदार भर्ती की टियर-1 परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 के बीच देशभर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद, 29 नवंबर को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई और 2 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया। अब फाइनल आंसर की के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जा रहा है।
कैसे चेक करें रिजल्ट?
- एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर रिजल्ट से संबंधित पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।
- पीडीएफ ओपन करें और अपना रोल नंबर चेक करें।
- इसे डाउनलोड करके सुरक्षित रखें।
अगले चरण की प्रक्रिया
रिजल्ट में मेरिट लिस्ट में नाम आने वाले उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET/PST) के लिए योग्य माने जाएंगे। इसके बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा होगी। अंतिम मेरिट लिस्ट के आधार पर 9583 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें 6144 पद MTS और 3439 पद हवलदार के लिए हैं।
महत्वपूर्ण सलाह
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें ताकि रिजल्ट और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी से अपडेट रह सकें।