बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Baba Siddique murder case : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ी सफलता, क्राइम ब्रांच ने अकोला से किया एक बदमाश को गिरफ्तार, अब तक 25 आरोपी अरेस्ट

66 वर्षीय एनसीपी नेता की 12 अक्टूबर को बांद्रा ईस्ट के निर्मल नगर इलाके में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज घटना में गिरफ्तार लोगों की संख्या 25 हो गई है.

Baba Siddique murder case
Baba Siddique murder case - फोटो : Social Media

Baba Siddique murder case : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में जांच दल को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने रविवार को बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में महाराष्ट्र के अकोला से गुजरात के एक निवासी को गिरफ्तार किया, जिससे इस सनसनीखेज घटना में गिरफ्तार लोगों की संख्या 25 हो गई है.   क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने कहा कि गुजरात के आनंद जिले के पेटलाद निवासी सलमानभाई इकबालभाई वोहरा को महानगर से लगभग 565 किलोमीटर दूर अकोला के बालापुर से वहां की पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया।


66 वर्षीय एनसीपी नेता की 12 अक्टूबर को बांद्रा ईस्ट के निर्मल नगर इलाके में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वोहरा ने इस साल मई में एक बैंक खाता खोला था और गिरफ्तार आरोपी गुरमेल सिंह, रूपेश मोहोल और हरीशकुमार के भाई नरेशकुमार सिंह को वित्तीय सहायता प्रदान की थी। 


अधिकारी ने कहा, "उसने अपराध से जुड़े अन्य लोगों की भी मदद की है।" हरियाणा के गुरमेल सिंह और उत्तर प्रदेश निवासी धर्मराज कश्यप को हत्या के तुरंत बाद मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को हाल ही में इस मामले में एक बड़ी सफलता तब मिली जब उसने उत्तर प्रदेश के बहराइच से कथित मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम को गिरफ्तार किया।


पुलिस के अनुसार गौतम 12 अक्टूबर से फरार था और उसे नेपाल भागने की कोशिश करते समय गिरफ्तार किया गया।

Editor's Picks