बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Coal mine: कोयला खदान में फंसे 9 मजदूरों में एक का शव तीसरे दिन हुआ बरामद, नौसेना, सेना, एनडीआरएफ ने संभाला मोर्चा

कोयला खदान में कथित रूप से अवैध खनन के लिए घुसे 9 मजदूरों में एक का शव घटना के तीसरे दिन बरामद हुआ है. इस घटना में कुल 9 मजदूरों के लापता होने की खबर आने के बाद बड़े स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया है.

Coal mine
Coal mine- फोटो : news4nation

Coal mine: कोयला खदान में अचानक पानी भर जाने के कारण जमीन के काफी भीतर फंस गए 9 मजदूरों में एक का शव बरामद हुआ है। असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में फंसे नौ मजदूरों में से एक का शव सेना के गोताखोरों ने बुधवार को बचाव अभियान के तीसरे दिन बरामद कर लिया।  


अधिकारियों ने बताया कि आठ अन्य खनिकों के बचने की संभावना कम है, हालांकि नौसेना, सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के कर्मियों की एक टीम ने खनिकों को बचाने के प्रयास तेज कर दिए हैं।


उमरंगसो के ‘3 किलो’ इलाके में स्थित कोयला खदान में सोमवार को अचानक पानी भर जाने के बाद मजदूर फंस गए थे। अधिकारियों ने बताया कि गोताखोरों ने सुबह के समय खदान के अंदर शव को ढूंढ निकाला, उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।


मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने ‘एक्स’ पर लिखा, 21 पैरा गोताखोरों ने खदान के तल से एक शव बरामद किया है। हमारी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं। शर्मा ने कहा कि बचाव अभियान जोरों से जारी है और सेना तथा एनडीआरएफ के गोताखोर पहले ही खदान के अंदर प्रवेश कर चुके हैं।


उन्होंने बताया कि नौसेना के जवान घटनास्थल पर हैं। शर्मा ने कहा था कि खदान अवैध प्रतीत होती है और पुलिस ने घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

Editor's Picks