N4N DESK - पाकिस्तान में होनेवाले चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद का अंत हो गया है। आईसीसी चेयरमैन जय शाह की टीम ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही अब भारत को पाकिस्तान जाने की अनिवार्यता भी खत्म हो गई है। भारत अपने सारे मैच दुबई में खेलेगा। जबकि अन्य मैच पाकिस्तान में होंगे।
दोनों देशों के बीच बनी सहमति
हाईब्रिड मॉडल पर मैच कराने को लेकर पाकिस्तान और भारत के बीच सहमति बन गई है। इससे पहले पाकिस्तान ने आईसीसी की पिछली बैठक में बहिष्कार की धमकी वापस लेते हुए हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई थी और 2031 तक अपने लिए भी इसी तरह की व्यवस्था की मांग की थी। अब आईसीसी ने 2026 तक अपनी सभी प्रतियोगिताओं के लिए हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई है। 2026 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान भारत के खिलाफ लीग चरण के मुकाबले के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगा, ये मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा।
श्रीलंका के साथ दो विश्व कप की मेजबानी
इस अवधि के दौरान भारत अगले साल अक्टूबर में महिला वनडे विश्व कप और श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से 2026 पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा। 2026 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान भारत के खिलाफ लीग चरण के मुकाबले के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगा, ये मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा।
28 साल बाद पाकिस्तान में आईसीसी इवेंट
पाकिस्तान में 28 साल बाद किसी आईसीसी इवेंट का आयोजन होगा। इससे पहले पाकिस्तान में1996 के वर्ल्ड कप आयोजित किया गया था। उस समय विश्व कप का फाइनल पाकिस्तान में हुआ था। वहीं भारत और पाकिस्तान ने 2012 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है, लेकिन पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप सहित आईसीसी टूर्नामेंटों में वे एक-दूसरे का सामना करते रहे हैं।
पिछले साल पाकिस्तान द्वारा आयोजित एशिया कप को भी 'हाइब्रिड मॉडल' में बदल दिया गया था, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था। भारत ने तब अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे।