बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Japan Airlines Hit By Cyberattack: साइबर अटैक से सहमा जापान! उड़ान व्यवस्था लड़खड़ाई, फ्लाइट्स की देरी से यात्रियों की बढ़ी मुसीबत

जापान एयरलाइंस (JAL) ने साइबर हमले की जानकारी दी है। हमले के कारण कंपनी के आंतरिक और बाहरी सिस्टम पर गंभीर प्रभाव पड़ा है, जिसके कारण कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं।

Cyberattack
साइबर अटैक से सहमा जापान!- फोटो : Social Media

Japan Airlines Hit By Cyberattack:  जापान एयरलाइंस (JAL) ने गुरुवार को एक बड़े साइबर हमले की पुष्टि की है। इस हमले के कारण कंपनी के आंतरिक और बाहरी सिस्टम बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, जिससे कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बाधित हुई हैं। हमला सुबह 7:24 बजे (स्थानीय समयानुसार) शुरू हुआ था। कंपनी को सिस्टम को स्थिर करने के लिए तुरंत राउटर बंद करना पड़ा और उसी दिन की सभी उड़ानों के लिए टिकट बिक्री भी रोक दी गई।

हालांकि, JAL ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कदम उठाए हैं और यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है। कंपनी ने साइबर हमले की जांच शुरू कर दी है और हमले के पीछे के लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।उल्लेखनीय है कि हाल ही में अमेरिकी एयरलाइंस ने भी तकनीकी खराबी का सामना किया था, जिससे हजारों यात्रियों की यात्रा बाधित हुई थी। यह घटना साइबर सुरक्षा की बढ़ती चुनौतियों को उजागर करती है, खासकर विमानन उद्योग में।

जापान की दूसरी प्रमुख एयरलाइन ANA होल्डिंग्स ने हालांकि दावा किया है कि उसके सिस्टम पर कोई हमला नहीं हुआ है।

Editor's Picks