बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

JAYA KISHORI PHOTO: जया किशोरी का मॉडल अवतार!मॉडलिंग की दुनिया में उतर गईं मशहूर कथावाचक!तस्वीर ने मचाया तहलका..

वायरल हो रही तस्वीर को लेकर अब तक जया किशोरी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, जांच में यह साफ हो चुका है कि तस्वीर वास्तविक नहीं है और AI द्वारा बनाई गई है।

 JAYA KISHORI PHOTO: जया किशोरी का मॉडल अवतार!मॉडलिंग की दुनिया में उतर गईं मशहूर कथावाचक!तस्वीर ने मचाया तहलका..
जया किशोरी का मॉडल अवतार!- फोटो : social media

JAYA KISHORI PHOTO: मशहूर कथा वाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वह अब मॉडलिंग कर रही हैं। इस तस्वीर में एक महिला लाल रंग की पोशाक में फोटोशूट कराती नजर आ रही है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर कई यूजर्स ने इसे शेयर करते हुए तीखी टिप्पणियां की हैं।


जांच में खुलासा

तस्वीर की सत्यता की जांच के लिए जया किशोरी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर खोजबीन की गई। उनके इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर ऐसी कोई तस्वीर मौजूद नहीं मिली।


AI जनरेटेड तस्वीर:

वायरल फोटो की विस्तृत जांच में पाया गया कि यह तस्वीर काफी हद तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाई गई है। AI डिटेक्शन टूल "साइटइंजन" के अनुसार, 99% संभावना है कि यह तस्वीर AI-जनरेटेड है।


असामान्य उंगलियां

तस्वीर में नजर आने वाली महिला की उंगलियां असामान्य दिखाई दे रही हैं, जो AI जनरेटेड छवियों में आम त्रुटि है।

पहले भी विवादों में रही हैं जया किशोरी


लग्जरी बैग विवाद

हाल ही में जया किशोरी की एक तस्वीर में उनके पास डियोर ब्रांड का बैग नजर आया था। इस पर सोशल मीडिया पर आलोचना हुई, जिसमें उनकी सादगी और उपदेशों को लेकर सवाल उठाए गए।

जया किशोरी ने स्पष्ट किया था कि यह बैग कस्टमाइज्ड है, इसमें चमड़े का उपयोग नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, "मैंने कभी चमड़े का इस्तेमाल नहीं किया और न ही करूंगी।"

 

जया किशोरी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं

वायरल हो रही तस्वीर को लेकर अब तक जया किशोरी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, जांच में यह साफ हो चुका है कि तस्वीर वास्तविक नहीं है और AI द्वारा बनाई गई है। सोशल मीडिया पर फैलने वाली ऐसी अफवाहों को सच मानने से पहले उनकी सत्यता जांचना आवश्यक है।

Editor's Picks