बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Minister Accident : मकर संक्रांति पर हुआ बड़ा हादसा, मंत्री की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, भाई के साथ हुई हादसे का शिकार

lakshmi Hebbalkar
lakshmi Hebbalkar- फोटो : news4nation

Minister Accident : मकर संक्रांति पर एक भीषण सड़क हादसे का शिकार कांग्रेस नेता लक्ष्मी हेब्बलकर हो गई। कर्नाटक की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर की पीठ में चोट आई है, जबकि उनके भाई एमएलसी चन्नाराज हट्टीहोली के सिर और कान में चोट आई है। 


मंगलवार को भोर में पुणे-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर चन्नम्मा कित्तूर तालुक में अंबदगट्टी क्रॉस के पास जिस एसयूवी में वे यात्रा कर रहे थे, उसका चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। उन्हें इलाज के लिए विजया ऑर्थो और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। 


बताया जा रहा है कि सोमवार शाम को बेंगलुरु में आयोजित कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद, हेब्बलकर और हट्टीहोली यहां निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए सड़क मार्ग से बेलगावी की ओर आ रहे थे। अंबदगट्टी क्रॉस के पास एसयूवी के आने के बाद, एक आवारा कुत्ता सड़क पर आ गया और चालक ने उससे टकराने से बचने के लिए अपना रास्ता बदल दिया।  सुबह करीब 5 बजे जैसे ही कार दूसरे लेन पर आई एक और आवारा कुत्ता सड़क पर आ गया, जिससे वाहन एक ट्रक से टकरा गया, सर्विस रोड पर फिसल गया और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। 


हेब्बलकर और चन्नाराज, एसयूवी चालक और उनके सुरक्षा अधिकारी को चोटें आईं और उन्हें सुबह करीब 6 बजे इलाज के लिए विजया ऑर्थो और ट्रॉमा सेंटर लाया गया। मृणाल हेब्बलकर ने संवाददाताओं को बताया कि दुर्घटना के समय उनकी मां लक्ष्मी और चाचा चन्नाराज सड़क मार्ग से आ रहे थे।


डॉ. रवि पाटिल ने बताया कि हेब्बलकर की पीठ की चोटों के लिए एमआरआई स्कैन किया जाएगा और परिणामों के आधार पर उनका उपचार जारी रहेगा। हट्टीहोली के सिर की चोटों के लिए सीटी स्कैन किया गया है और कोई चिंताजनक बात नहीं पाई गई है। कित्तूर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Editor's Picks