Vidhansbha Eelection : विधानसभा चुनावों के लिए बुधवार को हो रहे मतदान में सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में 6.61% मतदान हुआ. वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी और दूसरे में सुबह 9 बजे तक 12.71% वोटिंग हुई है. महाराष्ट्र विधानसभा की 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान हो रहा है जबकि झारखंड में दूसरे चरण में 12 जिलों की 38 सीटों पर वोटिंग जारी है. झारखंड में 38 सीटों में NDA की तरफ से भाजपा 32 और आजसू 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, INDIA ब्लॉक में झामुमो 20, कांग्रेस 12, राजद 2 और माले 4 सीटों पर लड़ रही है.
झारखंड में हो रहे चुनाव में सुबह 9 बजे तक गोमिया 13.59%, बेरमो 13.60%, बोकारो 10.13%, चंदनकियारी 14.81%, सिंदरी 15.21%, निरसा 15.25%, धनबाद 10.53%, झरिया 10.59%, टुंडी 14.72%, 10.55%, बाघमारा धनवार 12.37%, बगोदर 13.58%, जमुआ 11.50%, गांडेय 12.94%, गिरिडीह 12.24%, डुमरी 13.49%, मांडू 14.02%, रामगढ़ 15.87%, सिल्ली 17.02%, खिजरी 15.39% मतदान हुआ.
वहीं महाराष्ट्र में भाजपा 149, शिवसेना 81, एनसीपी 59, कांग्रेस 101, शिवसेना (UBT) 95 और एनसीपी (एसपी) 86 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. महाराष्ट्र में सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक होगा. महाराष्ट्र में सुबह 9 बजे तक 6.61% वोट पड़े. इसमें गढ़चिरौली में सबसे ज्यादा 12.33% और ओस्मानाबाद में सबसे कम 4.89% वोट डाले गए हैं.