बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

AURANGABAD : औरंगाबाद-हम 21 वीं सदी में  भले हीं पहुंच गए हों लेकिन आज भी लोग पुरातन रुढ़ियों झाड़फूंक के अंधविश्वास के कुंए से बाहर नही निकल पा रहे है.ऐसा हीं एक मामला औरंगाबाद में देखने को मिला है।

औरंगाबाद में झाड़-फूंक के चक्कर में एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई है .घटना बारुण थाना क्षेत्र के  बभडीह गम की है. मृतक युवक की पहचान  गांव निवासी नीतीश कुमार के रूप में की गई है घटना उस वक्त हुआ जब किशोर खाना खाकर अपने रूम में सो रहा था तभी विषैले सांप ने उसे डस लिया, जिसके बाद परिजन  इलाज ना करा कर झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ गए, जिससे कि किशोर की जान चली गई.

घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल है. लोगों को लगातार आगाह किया जा रहा है सांप काटने पर झाड़-फूंक में वक्त बर्बाद ना करे,बिना समय हरबाद किए अस्पताल जाएं.सांप के काटने का इलाज है, लेकिन झाड़- फूंक का नहीं>

Suggested News