बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

महागठबंधन की सरकार बनी तो नियोजित शिक्षक सहित 10 लाख संविदाकर्मी होंगे नियमित : अनिल झा

महागठबंधन की सरकार बनी तो नियोजित शिक्षक सहित 10 लाख संविदाकर्मी होंगे नियमित : अनिल झा

DARBHANGA : बिहार विधान परिषद की दरभंगा स्नातक सीट से प्रत्याशी डॉ. अनिल कुमार झा ने कहा है कि अगर बिहार में राजद की सरकार बनती है तो राज्य के 10 लाख संविदा कर्मियों को नियमित किया जाएगा. जिनमें नियोजित शिक्षक भी शामिल होंगे. 

डॉ. अनिल कुमार झा ने कहा कि नियोजित शिक्षकों समेत संविदा पर बहाल कर्मियों को नियमित करने का एजेंडा राजद के घोषणा पत्र में शामिल कर लिया गया है. इसको लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक बयान भी दिया है. 

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने वादा किया है कि नियोजित शिक्षकों के समान काम, समान वेतन की मांग राजद की सरकार में पूरी कर दी जाएगी. एमएलसी प्रत्याशी ने कहा कि बीच के कुछ सालों को छोड़ दें तो दरभंगा स्नातक सीट पर पिछले 50 सालों से एक ही परिवार का कब्जा रहा है. 

उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र नहीं, बल्कि राजतंत्र जैसा लगता है कि कोई खुद पद छोड़ने के बाद अपना उत्तराधिकारी नियुक्त कर जाता है. उन्होंने कहा कि इसी स्थिति को बदलने के लिए वे महागठबंधन से चुनाव लड़ रहे हैं.

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट 

Suggested News