खगड़िया में कल होने वाले चुनाव में 1039 उम्मीदवार मैदान में, सुरक्षा के किये गए पुख्ता इंतजाम

KHAGARIA : जिले के परबत्ता प्रखण्ड के दो जिला परिषद क्षेत्रों के लिए कल होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के वोटिंग की तैयारी पूरी कर ली गयी है। जिला परिषद क्षेत्र संख्या- 17 और 18 के कुल 12 पंचायतों में अलग-अलग पदों के लिए कल वोटिंग होगी। जिसके लिए कुल 187 मतदान केंद्र बनाया गया है। सभी बूथों पर EVM मशीन और वेलेट बॉक्स सबंधित अधिकारी और कर्मियों के साथ डिस्पेच किया जा रहा है।
जिले में भयमुक्त और शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर हर बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आलोक रजंन घोष और एसपी अमितेश कुमार ने कहा कि हर बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ बुनियादी सुविधा की भी व्यवस्था की गई है। ताकि मतदाता को मतदान करने में कोई दिक्कत नहीं हो।
आपको बता दें कल होने वाले चुनाव में अलग-अलग पदों के लिए कुल 1 हजार 89 प्रत्यासी मैदान में खड़े हैं। जिनके हार -जीत का फैसला 95 हजार 4 सौ 79 मतदाता अपने वोटिंग के जरिये कल करेंगे।
खगडिया से अनिश की रिपोर्ट