बैंक ऑफ बड़ौदा से दिन दहाड़े 15 लाख की लूट, दो बाइक पर आए थे छह लुटेरे

BETTIAH : बड़ी खबर बेतिया से सामने आयी है, जहां शनिवार को दिनदहाड़े बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से लाखों रुपए के लूट हुई है। घटना के बाद बैंक में हड़कंप मच गया है। घटना लौरिया थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जहां थाने से कुछ दूर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा है। 

यहां शनिवार को बैंक खुलने के कुछ देर बाद ही दो बाइक पर आए छह लुटेरों ने लूटपाट शुरू कर दी। इस दौरान दो लुटेरों के बास हथियार मौजूद था। वहीं बाकी लुटेरों के पास चाकू था। इनमें कुछ लुटरों ने गार्ड को बंधक बना लिया था। 

बताया गया कि बैंक से  लुटेरों ने लगभग 15 लाख रुपए लूट लिए और आराम से फरार हो गए। वहीं इस घटना के बाद किसी ने पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद अब पुलिस मौके पर पहुंच गई है और सीसीटीवी से लुटेरों की पहचान की जा रही है। वहीं आसपास के इलाके में नाकेबंदी की बात कही गई है।