बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BSSC की परीक्षा में बैठेंगे 18 लाख परीक्षार्थी, एक्जामिनेशन हॉल में 3 पुस्तकें ले जाने की अनुमति

BSSC की परीक्षा में बैठेंगे 18 लाख परीक्षार्थी, एक्जामिनेशन हॉल में 3 पुस्तकें ले जाने की अनुमति

PATNA : बिहार कर्मचारी चयन आयोग इस बार बड़े पैमाने पर परीक्षा का आयोजन कर रहा है। आयोग के चेयरमैन संजीव सिन्हा ने बताया कि पहली बार इतने बड़े पैमाने पर प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा ली जा रही है। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर और बायोमेट्रिक सिस्टम लगाया जायेगा। 

तीन पुस्तकें ले जाने की अनुमति

संजीव सिन्हा ने बताया कि परीक्षा भवन में पुस्तक ले जाने की इजाजत होगी। परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी 3 पुस्तकें ले जा सकते हैं। सामान्य ज्ञान, गणित और विज्ञान की पुस्तकों को ले जाने की अनुमति है। प्रश्न पत्र लिक ना हो , इसके लिए पूरी तैयारी की गयी है। कई नये नियम बनाये गये हैं। 

18 लाख 57 हजार 407 स्टूडेंट हैं कुल 

बता दें कि इस बार 13000 पदों के लिए कुल 18 लाख 57 हजार 407 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव और निम्न वर्गीय लिपिक के पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया है। 8, 9 और 10 दिसंबर को आयोजित की गयी है परीक्षा।


Suggested News