PATNA : खबर बिहार के प्रशासनिक विभाग से जुड़ी है, जहां वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ब्रजेश मेहरोत्रा को बिहार का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। वह बिहार के वर्तमान मुख्य सचिव आमिर सुबाहानी की जगह लेंगे। जिन्होंने आज वीआरएस लेने का फैसला किया था, ऐसे में उनकी रिक्त जगह पर अब ब्रजेश मेहरोत्रा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा आईएएस अधिकारी चैतन्य प्रसाद को विकास आयुक्त बनाया गया है।
1989 बैच के आईएएस हैं ब्रजेश मल्होत्रा
बिहार के नए मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और फिलहाल राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार में अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इसके अलावा उनके पास सदीय कार्य विभाग/मुख्य जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग के एसीएस का भी प्रभार था। सोमवार से वह अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। ब्रजेश मेहरोत्रा इसी साल अगस्त में रिटायर होंगे।
चैतन्य प्रसाद को मिली जिम्मेदारी
वहीं बिहार के जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे 1990 बैच के आईएएस चैतन्य प्रसाद को बिहार का विकास आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा राजस्व पर्षद के अध्यक्ष सह सदस्य और जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव का भी प्रभार उनके पास रहेगा।