बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शादी के 20 दिन बाद 'सात जन्मों के साथ' की मन्नत लेकर पति पहुंचा मंदिर, कैश और जेवरात लेकर फरार हो गयी पत्नी, पीड़ित पति ने थाने में दर्ज करायी एफआईआर

शादी के 20 दिन बाद 'सात जन्मों के साथ' की मन्नत लेकर पति पहुंचा मंदिर, कैश और जेवरात लेकर फरार हो गयी पत्नी, पीड़ित पति ने थाने में दर्ज करायी एफआईआर

MUZAFFARPUR : पति-पत्नी का रिश्ता सबसे अटूट रिश्ता माना जाता है। लेकिन इसी रिश्ता में जब धोखा मिल जाए तो बाकी रिश्तो का क्या कहना। ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के रहने वाले मिथिलेश कुमार के साथ हुई है। अपने पति के साथ घर से पूजा करने निकली पत्नी पति को दगा देकर फरार हो गई। अब पूरे मामले को लेकर पीड़ित पति ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

7 दिसंबर को हुई थी शादी

आपकों बताते चलें कि करजा थाना क्षेत्र के रहने वाले मिथलेश कुमार की शादी 7 दिसंबर को काजल कुमारी के साथ हुई थी। जिसके बाद आज दोनो पति पत्नी मंदिर में पूजा करने निकले थे। पूजा करने के दौरान पैसा और ज्वैलरी लेकर नवविवाहिता फरार हो गयी।

सुखी जीवन के लिए भगवान से गए थे मन्नत मांगने

आज अहले सुबह दोनो पति पत्नी अपने मंगल जीवन के कामना को लेकर अपने घर करजा थाना क्षेत्र से बाबा गरीब स्थान मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। फिर वहां से कांटी थाना क्षेत्र के छिन्मस्तिका मंदिर पहुंचे। पहले मंदिर में पत्नी काजल कुमारी पूजा अर्चना कर वापस अपने गाडी के पास आई। जिसके बाद पति मिथलेश कुमार मंदिर में पूजा अर्चना करने गए। इसी बीच नवविवाहिता फरार हो गयी। 

साथ रहने की मांगी दुआ मिला अकेलापन

कांटी थाना क्षेत्र के छिन्मस्तिका मंदिर में पूजा करने पहुंचे मिथलेश कुमार को क्या पता था की जिसके साथ अच्छे जीवन जीने की मन्नत मांगने वह मंदिर में जा रहे हैं। वही नवविवाहित पत्नी उन्हे दगा दे फरार हो जायेगी। हुआ भी कुछ ऐसा ही एक तरफ़ मिथलेश मंदिर में अपने जीवन साथी का साथ मांग रहे थे। दुसरी तरफ पत्नी दगा देकर फरार हो गयी। 

कैश और ज्वैलरी लेकर नवविवाहिता हुई फरार

मंदिर में पूजा करने पहुंचे मिथलेश कुमार को यह नहीं पता था कि वह जा तो रहे हैं पत्नी के साथ। लेकिन लौटेंगे अकेले। हुआ भी कुछ ऐसा ही। जबतक मिथलेश कुमार मंदिर में पूजा करने गए तबतक नवविवाहिता अपने पति को दगा दे कैश और ज्वैलरी लेकर फरार हो गई। 

पुरे मामले को लेकर पीड़ित पति ने दर्ज़ कराई प्राथमिकी

वही पुरे मामले को लेकर करजा थाना क्षेत्र के रहने वाले मिथलेश कुमार ने कांटी थाना मे अपनी नवविवाहिता पत्नी काजल कुमारी के गुम हो जानें की प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट 

Suggested News