बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एसडीओ बने 2021 के यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार, इन अनुमंडल की मिली जिम्मेदारी, बैच के 10 आईएएस को भी मिली पोस्टिंग

एसडीओ बने 2021 के यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार, इन अनुमंडल की मिली जिम्मेदारी,  बैच के 10 आईएएस को भी मिली पोस्टिंग

PATNA : साल 2021 में यूपीएससी टॉपर रहे शुभम कुमार को बाढ़ का एसडीओ नियुक्त किया गया है। इस पोस्ट पर यह उनकी पहली नियुक्ती है। अनिवार्य सेवा प्रशिक्षण फेज दो पूरा होने के बाद सभी आईएएस अधिकारियों की बिहार सरकार की ओर से पोस्टिंग हुई है। शुभम के साथ उनके बैच से बिहार कैडर हासिल करनेवाले 10 आईएएस अधिकारियों को भी एसडीओ बनाया गया है। 

बता दें कि बाढ़ में एसडीओ के रूप में योगदान देने वाले शुभम 2021 बैच के आईएएस टॉपर थे. वह बिहार के कटिहार के रहने वाले हैं. जब शुभम ने आईएएस की परीक्षा में टॉपर बने थे तो उस वक्त सीएम नीतीश कुमार ने भी उनकी काफी प्रशंसा की थी और शुभकामनाएं दी थी।

शुभम के साथ इन आईएएस की यहां हुई नियुक्ति

 आईएएस प्रवीण कुमार को नालंदा के हिलसा एसडीओं के रूप में तैनात किया गया है।

 आईएएस अनिल बसाक को रोहतास के बिक्रमगंज एसडीओ बनाकर भेजा गया है।

आईएएस सुश्री निशा को पूर्वी चंपारण के सिकरहना एसडीओ के रूप में तैनात किया गया है।

 सुश्री शैलजा पांडेय को फारबिसगंज एसडीओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आईएएस सुश्री शिवाक्षी दीक्षित को रक्सौल में पदस्थापित किया गया है।

 आईएएस अपूर्वा त्रिपाठी को वैशाली के महुआ एसडीओ बनाया गया है।

आईएएस सूर्य प्रताप सिंह को डेहरी ओन सोन का एसडीओ बनाया गया है।

आईएएस सारा असरफ को गया के शेरघाटी एसडीओ और...

आईएएस आकाश चौधरी की समस्तीपुर के रोसड़ा एसडीओ के रूप में तैनाती की गई है।

Suggested News