NALANDA : बिहारशरीफ प्रखंड के वार्ड संख्या 47 के काकोबिगहा मोहल्ले में डायरिया से 3 बच्चों की मौत हो गई। मरने वालों में दो सगी बहनें 5 साल की परिधि और 3 साल की परी कुमारी हैं। तीसरी बहन भी बीमार है। इनके पड़ोस में रहने वाला 11 साल का गोलू कुमार की भी मौत डायरिया से हो चुकी है। पिछले 5 दिनों से ग्रामीण बार बार फोन कर अधिकारियों को जानकारी दे रहे थे । मगर कोई सुध नहीं लिया।
अब बच्चों की मौत के बाद शुक्रवार को मेडिकल टीम तैनात की गई है। गांव की सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है। गंभीर मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की तैनाती की गई । मृतक के परिजन मोती लाल पांडेय ने बताया कि 'बच्चियों को उल्टी-दस्त की शिकायत पर निजी क्लीनिक में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान डॉक्टर ने कहा कि दोनों बच्चियों को डायरिया हो गया है। बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया रुपए के जुगाड़ करते करते एक-एक कर दोनों बच्चियों ने दम तोड़ दिया। एक बच्ची अंजली की भी तबीयत खराब है। उसे इलाज के लिए शुक्रवार को भर्ती कराया है।'
ग्रामीण विश्वास कुमार, मृत्युंजय पांडेय , अरुणेश यादव व अन्य ने बताया कि अब तक 50 से 60 लोग डायरिया से पीड़ित हो चुके हैं। वर्तमान समय में एक दर्जन अधिक लोग लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती है। पीने के पानी तक की कोई व्यवस्था नहीं है। निगम के अधिकारियों को कई बार इस बारे में कहा गया है। लेकिन कोई पहल नहीं की जा रही है। वर्तमान समय में जो नल से जल लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। उसमें कई जगह लीकेज हो गया है। इसके कारण नाली का गंदा पानी भी पाइप में प्रवेश कर जाता है। वही पानी लोगों को पीना पड़ रहा है।
सीएस डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मेडिकल टीम को तैनात किया गया है। 50 लोगों को दवा दी गई है। लोगों को साफ सफाई रहने स्वच्छ पानी पीने की सलाह दी गई है।
REPORT - PRANAY RAJ