बेतिया में स्नान के दौरान नदी में डूबे 3 बच्चे, दो की बची जान, एक की डूबने से हुई मौत

BETTIAH : पश्चिम चम्पारण जिले के नरकटियागंज स्थित पंडई नदी में 3 लड़के डूब गए। जिससे एक लड़के की मौत हो गई। जबकि दो लड़कों को बचा लिया गया है। घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की नरकटियागंज के गौनाहा थाना क्षेत्र के मोर बेलवा गांव के पंडई नदी में स्नान कर रहे तीन बच्चे डूब गये। 


हो हल्ला करने पर स्थानीय लोगों द्वारा डूब रहे दो बच्चों को बचा लिया गया। लेकिन मोर बेलवा गांव निवासी प्रमोद शाह का 13 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार को अचेता अवस्था में नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने सतीश को मृत घोषित कर दिया। 

घटना के संबंध बताया जाता है की पंडई नदी के किनारे मोर बेलवा गांव के बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। क्रिकेट खेलने के बाद नदी में स्नान करने लगे। सतीश कुमार के मौत की खबर जैसे ही उसके घर पहुंचा, वहां कोहराम मच गया।

बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट