बिहार के 3 IAS अफसरों को मेडिकल कॉलेजों में किया गया प्रतिनियुक्त, कोरोना महामारी को लेकर सरकार का आदेश

PATNA: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर 3 आईएएस अधिकारियों को मेडिकल कॉलेजों में प्रतिनियुक्त किया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

बिहार सरकार ने पीएमसीएच, एनएमसीएच और एम्स पटना में 3 अफसरों को प्रतिनियुक्त किया है. ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव राजीव रौशन को पीएमसीएच में प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं समाज कल्याण विभाग के निदेशक राजकुमार को एम्स पटना और उद्योग विभाग में निदेशक पंकज दीक्षित को नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है। ये सभी अधिकारी वहां पर कोरोना मरीजों की भर्ती, इलाज से लेकर तमाम मसलों पर पूरी नजर रखेंगे।