बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

4 से 6 अक्टूबर के बीच मनाया जाएगा 400 वर्षीय बंदी छोड़ दिवस, जानिये क्या है खास

4 से 6 अक्टूबर के बीच मनाया जाएगा 400 वर्षीय बंदी छोड़ दिवस, जानिये क्या है खास

Desk. ग्वालियर स्थित गुरुद्वारा (तजिंदर सिंह) दाताबंदी छोड़ साहिब में चार से छह अक्टूबर के बीच 400 वर्षीय बंदी छोड़ दिवस मनाया जाएगा. इसको लेकर कार सेवा संप्रदाय मुखी बाबा सेवा सिंह ने बैठक आयोजित की. इसमें संत समाज की कई शख्सियतों ने हिस्सा लिया.

गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ में 400 वां शताब्दी समारोह होगा. शबद चौकी श्री अकाल तख्त साहिब से शुरू होकर करीब एक माह के सफर में पैदल चलकर गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ किला ग्वालियर पहुंचेगी. यह जानकारी देते हुए बाबा लखा जी प्रबंधक गुरुद्वारा दाता बंदी छोड ने कहा कि यह शताब्दी सभी संगतों के सहयोग से मनाई गई है और प्रमुख पंथिक और संगठन राष्ट्र में रचनात्मक चेतना फैलाएंगे. इस मौके पर बाबा कश्मीरा सिंह जी भूरी वाले पटना बाल लीला गुरुद्वारा और बाबा गुरुप्रीत सिंह जी की देख रेख में  कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. 

गुरुद्वारा प्रबंधक ने बताया कि इन धार्मिक समागमों में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह विशेष रूप से शिरकत करेंगे. बाबा बिधी चंद संप्रदाय के मुखी बाबा अवतार सिंह सुरसिंह वालों ने बताया कि 400 वर्षीय बंदी छोड़ दिवस के मौके समूह निहंग दल ग्वालियर में खालसाई जाहो-जलाल के साथ शिरकत करेंगे. धर्म प्रचार कमेटी के सिमरप्रीत सिंह ने बताया कि दाता बंदी छोड़ जी का 400 वर्षीय दिवस के उपलक्ष्य में ग्वालियर (मध्य प्रदेश) से अमृतसर तक नगर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा. दीपावली के मौके अमृतसर पहुंचने वाले नगर कीर्तन का भव्य रूप से स्वागत किया जाएगा. 

इस बैठक में बाबा नरिंदर सिंह जी गुरुद्वारा लंगर साहिब, हजूर साहब बाबा सेवा सिंह जी खड़ूर साहिब वाले बाबा अवतार सिंह जी बाबा बिधि चंद सूरसिंह बाबा गुरदेव सिंह शहीदी बाग आनंदपुर साहिब बाबा सतनाम सिंह जी किला आनंदगढ़ बाबा जोगा सिंह जी कार सर्विस तरनतारन साहिब, बाबा अमरीक सिंह जी कार सर्विस पटियाला आले बाबा दिलबाग सिंह जी आनंदपुर साहिब  ग्वालियर बाबा नंद सिंह जी बाबा मुंडा गांव के जोगा सिंह जी दरजके पहलवान के वाले और बाबा लाखा सिंह जी कोटे वाले सेवादार बाबा सुखा सिंह जी ग्वालियर वाले  ने  बैठक में भाग लिया.

Suggested News