BAGHA : नेपाल में लगातार बारिश के बाद आज देर रात तक 5.71 लाख क्यूसेक पानी गंडक में छोड़ने की बात कही जा रही है। जिसमें रात आठ बजे तक 3.14 लाख क्यूसेक पानी छोड़ दिया गया है। जिसके देर रात बगहा में पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
ऐसे में बगहा बैराज पर प्रशासन ने बगहा अनुमंडल में बाढ़ को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही प्रशासन के सभी अंगों को किसी भी प्रकार के खतरे को लेकर मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है। साथ ही गंडक नदी के आसपास रहनेवाले लोगों को माइकिंग के जरिए अलर्ट किया गया है।
प्रशासन की तरफ से निर्देश दिया गया है कि किसी को पेनिक किए बिना लोगों को बाढ़ से बचाव को लेकर जागरुक करें और उन्हें नदी से दूर ऊंचाई वाले स्थान पर जाने के लिए कहें. साथ ही किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर व्यक्तिगत या ग्रुप में सूचित करने के लिए कहा गया है।
REPORT - NAGENDRA PRASAD