56 साल के अक्षय कुमार ने भारत में पहली बार डाला वोट, स्याही वाली अंगूली दिखाते हुए कहा - यह अद्भूत अनुभव

56 साल के अक्षय कुमार ने भारत में पहली बार डाला वोट, स्याही

MUMBAI : फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने 56 साल की उम्र में भारत में पहली बार वोट डाला। आज भारतीय नागरिकता हासिल करने के बाद पहली बार मतदान करने वाले अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी इंक लगी उंगली दिखाते हुए अपने मतदान केंद्र के बाहर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, ''मैं चाहता हूं कि मेरा भारत विकसित और मजबूत हो. मैंने उसी को ध्यान में रखते हुए वोट किया. भारत को उसे ही वोट करना चाहिए, जिसे वे सही मानते हैं... मुझे लगता है कि मतदान प्रतिशत अच्छा रहेगा।

लोगों की तरह लाइन में खड़े होकर की वोटिंग

अक्षय कुमार ग्रीन कलर की शर्ट और ब्लू पैंट पहनकर आए अक्षय वोट डालने के बाद काफी खुश नजर आए. अक्षय कुमार ने आगे कहा, ''मैं यहां 7 बजे आ गया था, जब पोलिंग बूथ खुला. मैंने 500-600 लोगों को अंदर देखा.''

जब अक्षय से पूछा गया कि क्या उन्होंने अपना वोट डालने के लिए लाइन में इंतजार किया, तो उन्होंने मजेदार अंदाज में इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा, ''तो मुझे क्या करना चाहिए? लाइन तोड़ो और आगे बढ़ो?'' एक भारतीय नागरिक के रूप में अपना पहला वोट डालने के बारे में अक्षय ने कहा, "मुझे बहुत अच्छा, अद्भुत महसूस हो रहा है." 

Nsmch
NIHER

पिछले साल मिली थी भारत की नागरिकता

बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अगस्त 2023 में भारतीय नागरिकता हासिल की थी। इससे पहले उनके पास कनाडा की  नागरिकता थी। जिसके कारण कई बार उन्हें भारत में ट्रोल का सामना करना पड़ता था।

अक्षय कुमार के अलावा फरहान अख्तर, जान्हवी कपूर, जोया अख्तर, तब्बू और स्वानंद किरकिरे जैसे कई बॉलीवुड सितारों को सुबह-सुबह अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर देखा गया