बिहार प्रशासनिक सेवा के 6 अफसरों का तबादला, तीन को CM सचिवालय में बनाया गया OSD, सूची देखें...

PATNA: बिहार प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है. यह सभी अधिकारी उप सचिव स्तर के हैं. जिन 6 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है, उनमें तीन को मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष कार्य पदाधिकारी बनाया गया है.इस संबंध में सामान्य प्रशासन की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. 

जिला भू अर्जन पदाधिकारी रोहतास राजीव रंजन कुमार सिंह को मुख्यमंत्री कार्यालय में ओएसडी के पद पर पदस्थापित किया गया है. वहीं अरवल और छपरा सदर के अनुमंडलीय लोग शिकायत निवारण पदाधिकारी अभिजीत कुमार गोविंदा और मो. इमरान को भी विशेष कार्य पदाधिकारी मुख्यमंत्री सचिवालय के पद पर पदस्थापित किया गया है. इसके अलावे वित्त विभाग में उप सचिव मृणायक दास को सूचना जनसंपर्क विभाग में उपसचिव बनाया गया है. चकबंदी के अनुदेशक अनिल कुमार सिंह को उपनिदेशक बिहार विकास मिशन, सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी विशाल आनंद को भी उपनिदेशक बिहार विकास मिशन के पद पर पदस्थापित किया गया है.