बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सूरत से लौटे 6 युवक कोरोना जांच के लिए सदर अस्पताल का काटते रहे चक्कर, गांव और घरवालों भी बोलें पहले जांच कराओ

सूरत से लौटे 6 युवक कोरोना जांच के लिए सदर अस्पताल का काटते रहे चक्कर, गांव और घरवालों भी बोलें पहले जांच कराओ

news4nation desk : कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरे विश्व में हड़कंप मचा हुआ है और देशभर में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। झारखंड के गिरिडीह जिले का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से लापरवाह बना हुआ है। 

जिले के सदर अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड बनाया गया, वहीं डॉक्टरो की आपातकालीन डयूटी भी लगाई गई है। लेकिन यह सिर्फ खानापूर्ति भर है। 

रविवार दोपहर 12.35 से 1.24 तक आपातकालीन ड्यूटी कर रहे चिकित्सक गायब रहे। आईसोलेशन वार्ड भी बंद रहा। इस बीच सूरत से काम कर लौट रहे छह युवक बंगाल के आद्रा स्टेशन से ऑटो पर सवार होकर जांच कराने सदर अस्पताल पहुंचे। 

जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं। ये युवक एहतियातन दोपहर को सदर अस्पताल अपनी जांच कराने पहुंचे थे, लेकिन अस्पताल में न तो आईसोलेशन वार्ड खुला था और न ही डॉक्टर मौजूद थे। चिकित्सक के नहीं रहने के कारण सभी सदर अस्पताल में जांच कराने को लेकर इधर -उधर भटकते रहे, लेकिन कोई डॉक्टर नहीं मिला। 

जिसके बाद सभी बिना जांच कराए वापस गांव लौट गए। हालांकि गांव पहुंचने पर भी उनकी परेशानी खत्म नहीं हुई। 

इन युवकों के गांव में पहुंचते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। घरवालों ने भी कहा कि पहले जांच कराओ, फिर आओ। आखिरकार शाम 4.30 बजे सभी की जांच हो सकी।

Suggested News