बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

महावीर आरोग्य संस्थान पटना में 35 साल की महिला के पेट से निकला 9 किलो बिनाइन ट्यूमर

महावीर आरोग्य संस्थान पटना में 35 साल की महिला के पेट से निकला 9 किलो बिनाइन ट्यूमर

पटना. राजस्थान के जोधपुर में रह रही 35 साल की रेखा के पेट से 9 किलो का बिनाइन ट्यूमर निकाला गया है। महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित महावीर आरोग्य संस्थान में डॉ खुशबू कुमारी और डॉ संजीव की टीम ने चार घंटे चली जटिल सर्जरी के जरिए सिस्ट को निकाला। 

महावीर आरोग्य संस्थान की स्त्री एवं प्रसव रोग विशेषज्ञ डॉ खुशबू कुमारी ने बताया कि महिला का पेट 9 माह के गर्भ की तरह बड़ा हो गया था। उसकी आंत और पेशाब की थैली सिस्ट से संलग्न हो गयी थी। सिस्ट से दोनों को अलग करने के बाद सिस्ट को निकाला गया। 

डॉ खुशबू कुमारी ने बताया कि उनके ओपीडी में महिला पेट में लगातार दर्द रहने की शिकायत लेकर आयी थी। उसका पेट भी बहुत फूला हुआ था। सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड जांच में अंडाशय के ट्यूमर का पता चला। उसकी बच्चेदानी पहले से निकली हुई थी। ऑपरेशन के बाद महिला अब ठीक है। 

शुक्रवार से उसे सेमी साॅलिड डाइट दिया जाने लगा। डॉ खुशबू ने बताया कि तीन-चार दिनों में मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने सफल ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों की टीम को बधाई दी है।


Suggested News