युक्रेन में रोमानिया बॉर्डर के लिए निकला मेडिकल स्टूडेंट्स का जत्था, किशनगंज के छात्रों ने वीडियो भेजकर दी जानकारी

KISHANGANJ : यूक्रेन और रूस के बीच हो रहे युद्ध का असर पूरे दुनिया में दिखने लगा है। यूक्रेन और रसिया के युद्ध के दौरान किशनगंज के दो छात्र भी फंस गए है और भारत सरकार से मदद मांग रहे है। किशनगंज जिला के दिघलबैंक प्रखंड के रहने वाला कुमार गौरव और हरभजन सिंह जो मेडिकल के स्टूडेंट्स है।
हालात को देखते हुए वहाँ से रोमानिया बॉर्डर के लिए निकले है। हालात ठीक होने तक या ऐसी स्थिति के लिए भारत सरकार से मदद की अपील कर रहे है। यूक्रेन में युद्ध से पूरे देश मे इमरजेंसी जैसी स्थिति है। सडकों पर सन्नाटा पसरा है। गाड़ियों का आवागमन बंद है। बाज़ार और संस्थानों में ताले लटके हुए हैं। इस बीच भारत से वहां पढाई करने गए छात्र परेशान है।
हालांकि छात्रों की ऐसी स्थिति पर परिजन भी बहुत परेशान है और भारत सरकार से भी इंडिया के फंसे छात्रों के लिए कुछ विशेष पहल करने की मांग कर रहे है। ताकि वह सुरक्षित रहे और उन्हें कोई परेशानी न हो सुरक्षित इंडिया लाया जा सके।
किशनगंज से साजिद हुसैन की रिपोर्ट