बेटे का इलाज कराने जा रही महिला के साथ रास्ते में हुआ बड़ा हादसा, तेज रफ्तार ट्रक के आई चपेट में

BHAGALPUR : इस वक्त की बड़ी खबर भागलपुर से सामने आ रही है जहां पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार महिला को रौंद दिया, जिससे कि उसका घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गया, बताया जाता है कि महिला बेटा का इलाज कराने भागलपुर की ओर जा रही थी, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जन्नबी चौक के समीप रौंद दिया, जिससे कि उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई,
घटना के बाबत बताया जा रहा है कि ब्रेकहार्ट के पास ब्रेक लगाने के क्रम में गाड़ी संतुलन खो बैठी और ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, मृतक महिला की पहचान इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर निवासी संगीता देवी के रूप में हुई है, हालांकि घटना से आक्रोशित लोगों ने भागलपुर- नवगछिया मुख्य मार्ग को जाम कर मुहावाजा की मांग करने लगे और जमकर प्रदर्शन किया।
घटना की सूचना मिलने पर परबत्ता पुलिस मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करवाकर जाम को हटवाया।