तेज आंधी में फंस गंगा में लोगों से भरी नाव ने ली जलसमाधि, आधा दर्जन से अधिक लोग लापता, इलाके में मचा हड़कंप

तेज आंधी में फंस गंगा में लोगों से भरी नाव ने ली जलसमाधि, आधा दर्जन से अधिक लोग लापता, इलाके में मचा हड़कंप

PATNA : राजधानी पटना से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां बीती रात तेज आंधी में एक साथ नाव के जलसमाधि लेने की सूचना है। बताया जा रहा है कि घटना मनेर थाना क्षेत्र के गंगा नदी का है। जहां मंगलवार की देर रात तेज आंधी की चपेट में गंगा घाट किनारे लगे दो नाव लंगड़ से अलग हो गया जिसपर सो रहा एक युवक अबतक लापता बताए जा रहे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना मनेर थाना क्षेत्र के गौरैया स्थान घाट का है जहां ये हादसा होने की सूचना मिल रही है। बहरहाल मंगलवार की रात घटना के बाद इलाके के कुछ लोगो ने दो नाव को वहां नहीं पाया जिसके बाद खबर आग की तरह फैली है । 

घटना की जानकारी के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल है लापता की कोई सूचना या विस्तृत जानकारी खबर लिखे जाने तक नहीं पता चला है।

Find Us on Facebook

Trending News