मुजफ्फरपुर-सोशल मीडिया के जरिए ना जाने इन दिनों कितनों को अपना प्यार मिल रहा है. लोग डेटिंग एप्स से लेकर शादी के लिए भी ऑनलाइन साइड का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी लव स्टोरी सुनने को मिल जाती है, जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है.किसी ने सच ही कहा है की प्यार की कोई उम्र नहीं होती. प्यार की कोई सीमा नहीं होती. प्यार में कोई धर्म नहीं होता. प्यार का कोई मजहब नहीं होता. प्यार तो वह चीज है कि जब हो जाए तो बस हो जाए.
ऐसा ही एक वाक्या मुजफ्फरपुर जिले का है. जहां बिहार पुलिस में तैनात एक सिपाही की शादी चार साल पहले समस्तीपुर की एक महिला के साथ हुई थीं. इसके बाद दोनों का दांपत्य जीवन खुशी खुशी चल रहा था .इसी बीच दोनों को एक कन्या रत्न की प्राप्ति हुई. वही शादी के कुछ दिनों बाद से पारिवारिक विवाद के कारण महिला अक्सर परेशान रहती थी. इसी बीच महिला को फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती मुजफ्फरपुर के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग में तैनात एक सिपाही से हो गई. मई महीने में जब उसका पति ट्रेनिंग पर गया तो उस महिला और सिपाही की दोस्ती और बढ़ती चली गई.
दोनों दिन दोनों करीब होते गए. इसके बाद महिला पति का घर छोड़ कर सिपाही के पास मुजफ्फरपुर पहुंच कर लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगीं और लगभग दो महीने से वह उस सिपाही के साथ रह रही थी.
यहां तक तो सबकुछ ठीक चला, अब जब उसका पति ट्रेनिंग से लौट कर वापस घर आया तो अब न महिला को उसका पति रखना चाहता है और न ही प्रेमी. महिला का कहना है कि उसने प्रेमी से मंदिर में शादी भी की है और अब आरोपित प्रेमी उसे रखना नहीं चाहता है. घर से निकाल दिया है.
आपबीती सुनाते हुए महिला फुट फुट कर रो पड़ी.काजीमोहम्मदपुर थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने उसे शांत कराया.पूरे मामले को लेकर काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि महिला थाना से संबंधित मामला होने के कारण महिला को महिला थाना भेज दिया गया है.