ऑटो और बाइक में हुई सीधी टक्कर, बच्ची समेत लोग गंभीर रुप से जख्मी

BHOJPUR :  जिला मुख्यालय आरा के नगर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बाइक ने ऑटो में टक्कर मार दी। इस घटना में एक बच्ची समेत तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये। घायल तीनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

A-DIRECT-AND-COLLISION-BETWEEN-AUTO-AND-BIKE-PEOPLE-INCLUDING-CHILDREN-SEVERELY-HURT2.jpg

घटना के संबंध में बताया गया है कि आरा के नगर थाना इलाके के आहिरपुरवा सूर्यमंदिर के पास एक अनियंत्रित बाइक ने ऑटो में जोरदार टक्कर  दी। इस घटना में बाइक सवार और ऑटो में बैठी दस वर्षीय बच्ची व चालक जख्मी हो गए। घटना के बाद मौके पर अफ़रा-तफरी का माहौल कायम हो गया। 

A-DIRECT-AND-COLLISION-BETWEEN-AUTO-AND-BIKE-PEOPLE-INCLUDING-CHILDREN-SEVERELY-HURT3.jpg

आनन-फानन में घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायल तीनों को तत्तकाल सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार तीनों को गंभीर चोटें आई है, लेकिन खतरे से बाहर हैं।