घर की छत पर जमा बरसात के पानी को निकालने गए स्वर्ण व्यवसायी की करंट लगने से हुई मौत

घर की छत पर जमा बरसात के पानी को निकालने गए स्वर्ण व्यवसायी

SAHARSA : अपने घर की छत पर जमा हुए बारिश को निकालने गए स्वर्ण व्यवसायी की करंट लगने से मौत हो गई। घटना सदर थाना क्षेत्र के बटराहा मोहल्ले की है। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

पुलिस ने मृतक स्वर्ण व्यवसायी की पहचान पंकज सोनी के रूप में की है, जिसकी उम्र तकरीबन 42 वर्ष थी और सदर थाना क्षेत्र के बटराहा मोहल्ले का रहने था। वरिष्ठ पत्रकार बड़े भाई संजय सोनी ने कहा कि प्रत्येक दिन सुबह में टहलने जाने से पहले मैं अपने छोटे भाई से मुलाकात कर टहलने जाते थे, लेकिन आज सुबह में खोजे तो उससे मुलाकात नहीं हुई। 

बाद में पता चला कि छत पर गया था और जमा पानी को निकाल रहा था, उसी दौरान करंट की चपेट आ गया। घटना के बाद आनन-फानन में परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां डॉ ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने ये भी बताया कि तीन चार दिन से छत पर करंट आ रहा था। मिस्त्री को बुलाकर दिखाया, लेकिन पता नहीं चल सका। कल रात फिर बारिश हुई थी जिसके बाद आज पानी जमा हो गया। 

Nsmch