बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भागलपुर से निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भागलपुर से निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

BHAGALPUR :  22 जनवरी को श्री राम लला का नवनिर्मित मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा होने वाला है हर तरफ तैयारियां चल रही है। जगह जगह से शोभायात्रा निकल रही है। भागलपुर में भी आज भव्य रथ यात्रा निकली है, जो प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या पहुंचेगी।  भागलपुर जिले के  कहलगाँव स्थित बटेश्वर स्थान से केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे समेत संतों ने रथ को रवाना किया। यहां उत्तरवाहिनी गंगा से गंगाजल व मृतिका ली गई। 

बताया गया कि 22 जनवरी को राम लला का इस जल से जलाभिषेक होगा। यह रथ यात्रा बूढ़ानाथ पहुंचेगी। कल बूढ़ानाथ से पुनः यात्रा की शुरुआत होगी। जो अजगैबीनाथ सुल्तानगंज, महावीर मन्दिर पटना, श्री राम कर्मभूमि बक्सर होते अयोध्या पहुंचेगी। अयोध्या में योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्री वहां रथ पर जगह जगह से लाये गए जल की आरती करेंगे। रथयात्रा के दौरान मंदार पापहरणी, सिमरिया बेगूसराय, सीताकुंड मुंगेर, चिरांद नदी व फल्गु नदी गया का जल और मृतिका लिया जाएगा। इन जगहों से उपयात्रा इस यात्रा से जुड़ेगी। 

कहलगाँव से निकलने वाली रथयात्रा का नाम आविर्भाव रथ यात्रा रखा गया है। बाल्मीकि रामायण के अनुसार भगवान श्री राम के अवतरण के लिए पुत्रेयष्टि यज्ञ कराने वाले ऋषि श्रृंगी को आमंत्रित करने महाराजा दशरथ अपने गुरु वशिष्ठ के साथ अंग क्षेत्र के राजा रोमपाद के महल आये थे। जहां से वशिष्ठेश्वर स्थान ( बटेश्वर स्थान) कहलगाँव जाकर तपस्यारत श्रृंगी ऋषि से पुत्रेयष्टि यज्ञ हेतु निवेदन किया था। 

जिसके बाद भगवान के आविर्भाव हेतु  यज्ञ करवाया था। वहीं इस अवसर पर आज शाम सरस्वती शिशु मन्दिर में भजन सन्ध्या का आयोजन होगा। कार्यक्रम में राम आएंगे फेम स्वाति मिश्रा पहुंचेगी और प्रभु राम के भजन से सबको मंत्रमुग्ध करेंगी। आज कहलगाँव से भागलपुर राममय होने वाला है।

Editor's Picks